नई दिल्ली, फरवरी 25 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर सिर्फ 6 दिन तक ही चल सका है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी। 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की टीम सोमवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड द्वारा बांग्लादेश को पांच विकेट से हराने के साथ ही पाकिस्तान का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने कहा कि मोहम्मद रिजवान कभी भी कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं थे, क्योंकि उनको बोलना या खुद को एक्सप्रेस करना नहीं आता। सिकंदर बख्त ने जियो न्यूज से कहा, ''सबसे पहले, मोहम्मद रिजवान को इस्तीफा देना चाहिए। जब भी वह बोलता है, मैं समझ नहीं पाता कि वह कहता क्या है। जो आदमी ...