वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दक्षिण भारतीय सिनेमा के स्टार कलाकार विष्णु मंचू अपनी आगामी तेलुगु फीचर फिल्म 'कन्नप्पा के प्रमोशन के लिए बुधवार को काशी पहुंचे। सिने दल में फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ ही निर्माता मोहन बाबू भी आए हैं। कन्नप्पा टीम के सदस्यों ने सबसे पहले काशी के कोतवाल कालभैरव का दर्शन पूजन किया। इसके बाद सभी ने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। विष्णु मंचू ने दोपहर में मीडिया से बातचीत में कहा कि इस फिल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। भगवान शिव के एक भक्त की सच्ची कहानी पर केंद्रित फिल्म के माध्यम से समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक आदि पहलुओं को भी दर्शाने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म में कई ऐसे बिंदुओं को भी शामिल किया गया है जो इससे पहले किसी भक्ति आधारित फिल्म में श...