संभल, मई 24 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव काशीपुर के ऐतिहासिक तालाब की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है। कभी ये तालाब उपेक्षा, अवैध कब्जे और गंदगी के कारण दुर्गंध फैला रहे थे, लेकिन हिन्दुस्तान की विशेष मुहिम और एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा की पहल से आज यह गांव 'कछुओं वाला गांव के नाम से जाना जाने लगा है। अब जल, थल और वायु फाउंडेशन ने भी कछुओं के संरक्षण के लिए दान किया है और सभी ने मिलकर इस धरोहर को बचाने का संकल्प लिया है। हिन्दुस्तान ने तालाबों की दुर्दशा को लेकर वर्ष 2023 में अभियान चलाया और खबर प्रकाशित कीं। इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए एएसपी अनुकृति शर्मा खुद गांव पहुंचीं, तालाबों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने काशीपुर गांव को गोद लिया और तब से गांव का कायाकल्प शुरू हो गया।...