मधुबनी, नवम्बर 30 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान में युवा उत्सव पर प्रतिभागियों ने खूब धमाल मचाया। एक से बढ़कर एक मनमोहन प्रस्तुतियों से दर्शकों को दिल जीत लिया। खासकर 'कइसे खेले जइबू सावन में कजरिया, बदरियां घिरी आई ननदी' पर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान समूह गायन (संगत कलाकार सहित), समूह लोकनृत्य (संगत कलाकार सहित), एकांकी, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी), राष्ट्रीय गायन 'एकल प्रस्तुति' (संगत कलाकार सहित), शास्त्रीय वादन 'एकल प्रस्तुति' (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंग), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता 'एकल प्रस्तुति' (हिन्दी या अंग्रेजी) के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसमें सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए चयन समिति बनाई गई है। जिला स्तरीय ...