मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मधुबन। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व मधुबन के विधायक राणा रंधीर सिंह ने शनिवार की रात मधुबन-चकिया मार्ग व डाकबंगला चौक से सूबा सिंह के टोला तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण सड़क के निर्माण के लिए आधारशीला रखी। मंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देने वाली कंपनियों को भूमि उपलब्ध का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। बताया कि मधुबन से चकिया बाईपास तक चौड़ीकरण होने वाली सड़क 38.57 करोड़ की लागत से व मधुबन डाकबंगला चौक से सूबा सिंह टोला तक होने वाली मजबूतीकरण 6 करोड़ की लागत से होगा। इस परियोजना से मधुबन सहित आसपास के क्षेत्रों को सुदृढ़ सड़क सुविधा प्राप्त होगी। आवागमन सुविधाजनक होने के साथ व्यापार व जन जीवन में नयी गति आएगी। मौके पर आशपुरन कुशवाहा,राजेश सहनी,नरेन्द्र यादव,बहारूद्दीन,राम विनय सिंह,मनीष कुमार पांड...