गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषजसंहिता आयोग (पीसीआईएमएंडएच) में सोमवार से पांच दिवसीय औषधि प्रवर्तन, गुणवत्ता और नियंत्रण पर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय चिकित्सा पद्धति आचार एवं पंजीकरण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (वैद्य) राकेश शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों की कृषि पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि इस धरोहर को बचाया जा सके और इनका संग्रह किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ होम्योपैथी शिक्षा बोर्ड के पूर्ल अध्यक्ष डॉ. तारकेश्वर जैन भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आयोग के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण में नई दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात, तेलंगाना, हरिद्वार, उत्तराखंड, केरल, गुवाहाटी, असम, नोएडा, क...