नई दिल्ली, मार्च 4 -- समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। अब इसे लेकर भाजपा नेता नवनीत राणा ने जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करके कहा, 'कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा रहते हुए बहुत अच्छा प्रशासन चलाया। उन्होंने बहुत अच्छी सेवा की। मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि आप जिस महाराष्ट्र में विधायक बने हैं, उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज थे। तुम्हारे तथाकथित पाप औरंगजेब ने हमारे संभाजी महाराज पर बहुत अत्याचार किया।' यह भी पढ़ें- कभी शिवाजी, संभाजी... औरंगजेब वाले बयान पर हंगामा बरपा तो अबू आजमी ने मांगी माफी यह भी पढ़ें- औरंगजेब की तारीफ पर बरपा हंगामा; अबू आजमी पर भड़के नेता, सस्पेंड करने की डिमांड नवनी...