हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी के नान्तिन महाराज आश्रम निलियम कॉलोनी में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया। मंचन से पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने आरती और पूजन से विधिवत शुभारंभ किया। मंचन के दौरान परशुराम शिव धनुष का भंजन देख कर क्रोधित हो गए। उन्हें मनाने की सारी कोशिश बेकार होने के बाद लक्ष्मण के साथ उनका तीखा संवाद हुआ। परशुराम के रूप में प्रकाश बेलवाल, लक्ष्मण रवि करायत और जनक के रूप में नवीन जोशी के बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों ने तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सीता स्वयंवर में पहुंचे देश-विदेश के राजाओं और राजकुमारों ने अपनी कलाकारी से लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट विनोद जोशी, अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, महामंत्री नि...