मेरठ, अगस्त 13 -- उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 लागू होने के चलते ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम यानि 'ओबीपास को अपडेट किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नई आवास उपविधि में विद्यमान मानकों को वर्तमान में संचालित ओबीपास एवं इसे अपडेट करने के लिए विकसित किए जा रहे फास्टपास सिस्टम के स्क्रूटनी इंजन में इंटीग्रेट किए जाने में न्यूनतम दो माह का समय लगेगा, तब तक के लिए सभी भवनों के मानचित्र मैनुअली पास किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास करने के लिए ओबीपास की व्यवस्था की है। इसके जरिये आवेदन और जरूरी कागज पूरे होने के बाद ही भवनों के नक्शे स्वीकृत किए जाते हैं लेकिन गत 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आ...