गुरुग्राम। लीना धनखड़, जुलाई 14 -- गुरुग्राम पुलिस ने टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है। हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अब भी कुछ हद तक साफ नहीं है। पुलिस ने इसे 'ओपन एंड शट केस' बताकर जल्द चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है। 25 वर्षीय राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने 11 जुलाई की सुबह गुरुग्राम सेक्टर-57 के सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने दो मंजिला घर में 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को कहा कि वह राधिका यादव मर्डर केस में सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाने वालों या दोस्तों के बयान नहीं ले रही है। पुलिस ने इसे एक 'ओपन एंड शट' मामला बताया और कहा कि मजबूत फोरेंसिक और साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दायर की जा रही है।राधिका की एक फ्रेंड ने हत्...