बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- नगर के यमुनापुरम स्थित ऑर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की वर्षगांठ पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी। शिविर का शुभारंभ एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने किया। इसके साथ ही लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। जिला उपभोक्ता फोरम के जज सीपी सिंह ने भी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अनिल सिंघल एवं डॉ. शालिनी मोहन सिंघल ने बताया कि समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे रक्त की जरूरत पड़ने पर लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। स्वस्थ एवं व्यस्क लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में आदिल, शैलेंद्र, पंकज कुमार, ऋषभ, मधु, वरुण, केशव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...