नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी पहुंचे। बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी थी। बैठक शुरू होने से ठीक पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि मोदी सरकार आतंकवाद पर बड़ा हमला करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया कि मोदी सरकार और सेना फिर से एयरस्ट्राइक करने का प्लान बना रहे हैं। दरअसल इस एयरस्ट्राइक में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया था। वहीं अन्य ठिकानों पर भी भारतीय सेना हमला कर सकती है। कश्मीर में आतंकियों के पैर उखाड़ने के लिए पाक...