नई दिल्ली, मई 17 -- India Pakistan ceasefire news update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करके पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने तो अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया ही, लेकिन इसके साथ भारतीय सैन्य बलों की सटीक योजना ने भी पाकिस्तान को चौंका दिया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना से जुड़े उच्च रक्षा सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने चीन द्वारा निर्मित पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को उलझाने और निष्क्रिय करने के लिए लड़ाकू जेट की तरह दिखने वाले डमी विमानों का इस्तेमाल किया था। 7 मई को आतंकी ठिकानों को जब निशाना बनाया गया तो पाकिस्तान ने भ...