सोनीपत। पीटीआई, मई 18 -- हरियाणा के सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रोफेसर का नाम अली खान महमूदाबाद है। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता की शिकायत पर अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। अशोका यूनिवर्सिटी अपने फेकल्टी मेंबर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम इस मामले की डिटेल जानकारी जुटा रहे हैं और पुलिस के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे। राई के एसीपी अजीत सिंह ने फोन पर कहा, "प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।" उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी कुछ टिप्पणियों के सिलसिले में उन्हें...