नई दिल्ली, मई 9 -- चेन्नई की एक निजी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए भारतीय सेना की आलोचना की। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि प्रोफेसर अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में करियर सेंटर से जुड़ी प्रोफेसर एस लोरा ने भारतीय कार्रवाई को लेकर पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा फैलाने का आरोप है। लोरा ने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर लिखा, "भारत ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान में एक बच्चे को मार डाला और दो लोगों को घायल कर दिया। अपने खून की प्यास और अपने चुनावी स्टंट के लिए निर्दोष लोगों की जान लेना बहादुरी नहीं है और यह न्याय नहीं है। यह कायरतापूर्ण काम है।" लोरा यही नहीं रुकी उन्होंने इस घटना के बाद लॉ...