हल्द्वानी। संतोष जोशी, जून 3 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' की लोकप्रियता का साइबर अपराधी फायदा उठाने की फिराक में हैं। सेना व सशस्त्र बलों के नाम पर चंदा मांगने के साथ लोगों के खातों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (साइबर) ने इससे बचने के लिए लोगों को अलर्ट किया है। स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, साइबर अपराधी सशस्त्र बलों व सेना के नाम पर विभिन्न प्रकार के मैसेज और कॉल कर लोगों को झांसा देते हुए चंदा मांग रहे हैं। अज्ञात फाइलें और लिंक भेजकर भी ठगी की जा रही है। इस पर सीओ (साइबर) हल्द्वानी सुमित पांडे कहते हैं कि सेना, अर्धसैनिक बल या कोई भी सरकारी संस्थान कभी भी सोशल मीडिया या मैसेज के माध्यम से चंदा नहीं मांगते। यह भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में पाक बॉर्डर के पास बनेगा सिंदूर मेमोरियल पार्क...