रांची, मई 7 -- रांची, संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद बुधवार को पूरा सोशल मीडिया 'ऑपरेशन सिंदूर' से छा गया। सेना की जवाबी हमले की सूचना मिलते ही सुबह से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की बौछार शुरू हो गई। वहीं, दिनभर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न मनाया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया पर जय हिन्द... गूंजने लगा। लोगों ने हैप्पी दिवाली, 'मोदी को बोलो' बोला था ना, मोदी ने सुन लिया..., शौर्य के बिना विजय संभव नहीं। लो बता दिया अपना धर्म, अब मत पूछना..., जस्टिस इज सर्वड..., दो चुटकी सिंदूर की कीमत, पाक कभी नहीं भूलेगा। सिंह, मिसरी कुरैशी ये है हमारा नया भारत आदि पोस्ट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स रंगे रहे। इसके साथ ही लोगों ने सेना के शौर्य की जमकर तारीफ क...