आजमगढ़, मई 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद होने से यहां लोगों के दिल को सुकून पहुंचा है। विभिन्न वर्गों की सीधी प्रतिक्रिया है-'जय हिन्द। लोगों ने एयर स्ट्राइक को उचित ठहराया। कहा कि 'आतंकिस्तान को अभी और मारने की जरूरत है। पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया। हिन्द की सेना ने एयर स्ट्राइक कर उसे सबक सिखाने का का कार्य किया। भारतीय सैनिकों का साहसिक कदम इस बात का संकेत है कि नया भारत आंख दिखाने वालों की आंखें निकाल लेता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...