नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor IPL: क्या ऑपरेशन सिंदूर का असर आईपीएल भी होगा? यह सवाल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक बीसीसीआई व आईपीएल के अधिकारियों ने कुछ कहा नहीं है। बीसीसीआई सूत्रों का दावा है कि आईपीएल अपने तय शिड्यूल के मुताबिक चलता रहेगा। हालांकि कई एयरपोर्ट्स के बंद होने से कुछ टीमों का ट्रैवेल प्लान गड़बड़ा गया है। बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला चुकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला किया है। इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। इस हमले के बाद भारत के कुछ एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है। इनमें धर्मशाला और पंजाब एयरपोर्ट भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...