गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिसाइल स्ट्राइक कर लोगों को भरपूर खुशी दी है। शहर में रात जहां ब्लैक आउट का पालन किया गया वहीं सुबह में 'जय हिंद और 'भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। इस दौरान शहर में एक भावुक करने वाला दृश्य भी सामने आया, जहां मां काली को सिंदूर चढ़ाकर महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली। शहर के गोलघर, घोषकंपनी, घंटाघर, रेती रोड, शाहमारूफ, हाल्सीगंज, गीता प्रेस रोड, साहबगंज, नखास चौक, बक्शीपुर हर तरफ लोगों में वर्तमान स्थिति पर चर्चा होती रही। सभी के चमकते हुए चेहरे उनकी खुशी जाहिर कर रहे थे। उधर, सर्व समाज के सदस्यों ने गोरखनाथ मंदिर के सामने एक बैठक कर खुशी का इजहार किया। हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा कि जिस तरह से भारत कि दो बेटिया...