वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन सुना। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'प्रधानमंत्रीजी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है। जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और प्रधानमंत्रीजी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...