भागलपुर, मई 10 -- अररिया । निज संवाददाता भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई के समर्थन और सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को अररिया में कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली।कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम से कचहरी स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा स्थल तक निकाली गई इस यात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाद अहमद ने किया। तिरंगा यात्रा में अररिया विधायक आबिदुर रहमान,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब उर रहमान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल थे। तिरंगों के साथ रैली में शामिल कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिन्दुस्तान और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।जिला अध्यक्ष शाद अह...