दरभंगा, जून 2 -- दरभंगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीजेपी 'ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ये बातें रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रतिनिधि प्रतिभा सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अगर हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता सिंदूर व सुहाग की टोकरी लेकर बीजेपी के नेताओं के घर जाएं तो क्या उनके घर की महिलाएं सिंदूर लगाएंगी। उन्होंने कहा हिन्दू धर्म में पति के अलावा सिर्फ औरत ही औरत को सिंदूर लगा सकती है। अगर बीजेपी के तमाम नेता अपने आप को माहिला समझते हैं तो सिंदूर जरूर बाटें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित महिलाओं के घर जाकर उन्हें सांत्वना देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने वहां नहीं जाकर सीधे बिहार के मधुबनी में आकर राजनी...