मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। तिरंगा यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा सभी धर्म व समाज के लोगों की सहभागिता रही। डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने पाकिस्तान में दाखिल होकर दुश्मनों से बदला लिया। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है। 'ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया के सामने हमारी सेनाओं ने अदम्य साहस और शौर्य का प्रमाण दिया है। सेनाओं ने दुनिया को दिखा दिया कि अब यह नया भारत है, जो दुश्मनों के घर में भी घुसकर देश के दुश्मनों...