भभुआ, मई 7 -- बोलीं महिलाएं, तेरहवीं पर यह ऑपरेशन चला सरकार ने जवा दे दिया कहा, महिलाओं की मांग उजाड़ने वालों को मौत के घाट उतारना साहसी कदम (बॉटम/पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला ठीक उनकी तेरहवीं के दिन लिया गया। इसको लेकर महिलाओं के बीच सुबह से ही चर्चाएं हो रही हैं। शहर के वार्ड 18 की एक गली में महिलाएं यह कहती सुनी गईं कि आतंकवादियों ने महिलाओं के सामने उनके पतियों की जान ले ली थी। अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। 26 के बदले 100 से अधिक से लिया है। अभी आगे की तैयारी देखनी है। वार्ड 18 की अनीता देवी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की जान लेनेवाले आतंकियों से सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला...