लखनऊ, अक्टूबर 13 -- प्रदेश में आर्थिक अपराधों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ऑपरेशन शिकंजा चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा। छह अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक आठ टीमें गठित कर ईओडब्ल्यू ने 23 फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ा। जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया, उनमें राजधानी में 580 करोड़ रुपये के प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड से घोटाले के मास्टरमाइंड शरद प्रसाद चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया। वहीं 55.50 लाख रुपये के बालाजी कंस्ट्रक्शन के घोटाले से संबंधित अभियुक्त सचिन दत्ता को भी पकड़ा गया। ऐसे ही 71.85 लाख रुपये के बहराइचइ में मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के मामले में अभियुक्त राज कुमार मित्तल व राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त राजमणि वर्मा और...