चमोली, जून 8 -- 'ऑपरेशन लगाम में शांति व्यवस्था भंग करने वालों का चालान क्रॉसर चारधाम यात्रा रूट पर भी पुलिस की विशेष नजर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी फोकस सड़कों-गाड़ियों में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती रैश ड्राइविंग-हूटर बजाने, यातायात नियमों का उल्लंघन पर ऐक्शन गोपेश्वर, संवाददाता चारधाम यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान 'ऑपरेशन लगाम चलाया है। 'ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस विशेष रूप से सड़कों, नदियों के किनारे, कॉलेज/हॉस्टल के आसपास, और वाहनों में बैठकर शराब पीने, हुड़दंग मचाने, लड़ाई-झगड़ा करने, रैश ड्राइविंग, अवैध हूटर का उपयोग करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 'ऑपरेशन लगा...