उन्नाव, अगस्त 14 -- उन्नाव। एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले की सर्विलांस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा हुए 101 एंड्रॉएड मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी दीपक यादव के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल दरोगा विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम से मोबाइल बरामदगी का कार्य किया गया। एसपी ने पूर्व में ही सर्विलांस टीम को गुमशुदा मोबाइलों की सौ फीसदी बरामदगी के कड़े निर्देश दिए थे। जिसके परिणामस्वरूप टीम ने भिन्न-भिन्न स्थानों से मोबाइल खोज निकाले। लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। अपने खोए हुए फोन पाकर लोगों के चेहरे खुश...