बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- पुलिस और स्वाट टीम ने ऑन डिमांड कार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हरियाणा के नूह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से चुराई स्विफ्ट डिजायर कार सहित अन्य कार बरामद की हैं। एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से बीते 23 सितंबर की रात को एक स्विफ्ट डिजायर कार चोरी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थाना पुलिस के साथ स्वाट देहात को भी लगाया गया था। जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि चोरी की कार हरियाणा के नूह इलाके में है। सूचना के आधार पर दोनों टीमें नूह पहुंची और वहां एक मकान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी शिनाख्त प्रवेश कुमार निवासी गांव सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं, सूरज निवासी होरी चौक नगला थाना क्वारसी जनपद अलीगढ और महेश निव...