कानपुर, जनवरी 6 -- कानपुर। ऑनलाइन हैं तो सतर्क रहें क्योंकि आप साइबर ठगों की नजर में हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी अनजान व्यक्ति अथवा महिला पर भरोसा न करें। मंगलवार को सेंट्रल जोन में आयोजित गोष्ठी में डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने यह बात कही। गोष्ठी में ऑनलाइन ठगी, बैंक एवं यूपीआई फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड जैसे बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चर्चा की गई। साइबर अपराध की रोकथाम, त्वरित कार्यवाही एवं जन-जागरूकता के संबंध को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस गोष्ठी में सेंट्रल जोन के सभी थानों पर नियुक्त साइबर प्रभारी, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। डीसीपी सेंट्रल ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के अधिकतम उपयोग के निर्देश देते हुए आम नागरिकों को https://www.cyb...