नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर खुद को 'ऑनलाइन तांत्रिक बताकर लोगों की भावनाओं व डर का फायदा उठाने वाले एक ठग को नई दिल्ली जिला पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राहुल फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और वेबसाइट बनाकर लोगों को "भूत-प्रेत हटाने" और "व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान" कराने का झांसा देकर अब तक 50 से अधिक लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। मामला तब सामने आया जब चाणक्यपुरी निवासी मनीषा नवीन जिलौया ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर "@AGHORI_JI_RAJASTHAN" नामक पेज देखा, जिस पर एक शख्स खुद को तांत्रिक और आध्यात्मिक हीलर बताता था। आरोपी ने चैट के दौरान महिला को यकीन दिलाया कि उसके घर में आत्माओं का साया है और विशेष पूजा करने पर ही मुक्ति ...