नई दिल्ली, जनवरी 13 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने देशद्रोह करने वालों के लिए मौत की सजा की मांग की है। मंगलवार को उन्होंने कहा, 'मेरा सेक्युलर माइंडसेट है। मुझे बस इतना कहना है कि हमारा देश इतना बड़ा है और इस देश में जो भी रहते हैं, वे सब भारतीय हैं।' पवार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के खिलाफ देशद्रोह करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए और इसके लिए एक नया कानून बनाया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें- 'आपके चाचा बेहतर मिमिक्री करते हैं, इसी कारण.'; फडणवीस का आदित्य ठाकरे पर तंज स्थानीय निकाय चुनावों पर अजित पवार ने कहा, 'जब से मैं राजनीति में हूं, 1999 से हमने जितने भी चुनाव लड़े, उनमें हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन था। हम संसद में साथ काम कर रहे थे और साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थ...