नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की टिप्पणी पर करारा जवाब दिया। उन्होंने अफरीदी को जोकर कह डाला। शाहिद अफरीदी ने पहलगाम की घटना के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। उसने आरोप लगाया कि भारत खुद आतंकवाद को अंजाम देता है और फिर पाकिस्तान पर दोष मढ़ता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा, 'ये कौन है? मेरे सामने ऐसे जोकरों का नाम मत लो। इन लोगों को भूल जाओ।' यह भी पढ़ें- बैसरन में गोलियों की गूंज, डरे-सहमे और बिलखते पर्यटक; पहलगाम हमले का नया वीडियो यह भी पढ़ें- बालाकोट जैसी स्ट्राइक नहीं,अब फुल एंड फाइनल हिसाब जरूरी; फारूक अब्दुल्ला की मांग यह भी पढ़ें- Fact Check: पहलगाम हमले का बदला कैसे लेगा भारत, क्या डॉक्युमेंट हो गया ...