दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली में बीते दिनों एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद आरोपी महिला गगनप्रीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अब गगनप्रीत की तरफ से कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें हादसे के सीसीटीवी फुटेज उन्हें देने की मांग की गई। कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है। इस मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील गगन भटनागर ने एफआईआर में दर्ज पूरे घटनाक्रम का हवाला देते हुए जज के सामने दलील दी कि इस मामले का पूरा आधार सीसीटीवी पर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट को धौला कुआं मेट्रो के खंभा नंबर 65 और 67 की फुटेज भी मंगवानी चाहिए और देखनी चाहिए। उन्होंने कहा...