पुणे, अक्टूबर 30 -- सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया में आजकल नौकरियों के नाम पर तरह-तरह के घोटाले फल-फूल रहे हैं। लेकिन पुणे के एक 44 वर्षीय ठेकेदार की कहानी तो ऐसी है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। ठेकेदार एक फर्जी विज्ञापन के जाल में फंसकर लाखों गंवा बैठा। दरअसल इस फर्जी विज्ञापन में महिला ने लिखा, 'मुझे मां बनाने वाला पुरुष चाहिए।' वादा था 25 लाख रुपये का इनाम, बदले में बस इतना कि वह महिला को गर्भवती कर दें। लेकिन हकीकत में यह एक जाल था, जिसमें ठेकेदार को 11 लाख रुपये की चपत लग गई। इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता को यह एहसास हुआ कि वह एक साइबर फ्रॉड गिरोह के जाल में फंस चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ व्यक्तिगत साजिश का उदाहरण है, बल्कि साइबर अपराधियों की नई चालाकी को भी उजागर करती है।आइए पूर...