अल्मोड़ा, अप्रैल 23 -- जागेश्वर धाम में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके इसके लिए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ऐरावत गुफा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इससे यहां आने वाले पर्यटक आकर्षित हो सकें। जागेश्वर धाम के निकट स्थित ऐरावत गुफा के स्थलीय निरीक्षण में डीएम ने गुफा को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाएं देखीं। उन्होंने कहा कि इस स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि गुफा को विकसित करने के लिए कार्य किया जाए। कहा कि गुफा तक पहुंच मार्ग, स्थल में सौंदर्यीकरण के कार्य और ध्यान स्थल के लिए डिजाइन तैयार करें। इससे जागेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा सकेगा। इससे ...