अल्मोड़ा, मई 27 -- मिशन इंटर कालेज में अंत: चेतना नाम से तीन दिनी चित्रकला प्रदर्शनी जारी है। मंगलवार को लोक परंपरा पर बनी ऐपण चित्रकला की प्रदर्शनी लगी। संयोजक व रंगकर्मी विमल सती ने एकल प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चित्रकार प्रकाश पपनै ने इसके लिए समिति का आभार जताया। यहां छावनी परिषद के राजेंद्र पंत, अभिषेक कांडपाल, गीता जोशी, सीमा भाकुनी, विनय पपनै, जगदीश उपाध्याय, आनंद अग्रवाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...