प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल से गुरुवार को राजभवन लखनऊ में प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम ने भेंटकर नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) द्वारा विश्वविद्यालय को प्रथम प्रयास में ही 'ए ग्रेड प्रदान किए जाने की खुशी में राज्यपाल के मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया। यह भी विचार-विमर्श हुआ कि आगामी मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को सर्वोच्च ग्रेडिंग प्राप्त हो सके, इसके लिए किस दिशा में कार्य किए जाने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की पूरी टीम को 'ए' ग्रेड प्राप्त करने पर बधाई दी। कहा कि यह उपलब्धि प्रसन्नता का विषय अवश्य है, लेकिन अब सभी को और अधिक समर्पण एवं मेह...