दरभंगा, जुलाई 20 -- केवटी। जवाहर नवोदय विद्यालय के अरावली जूनियर बालक छात्रावास में संदिग्ध स्थिति में आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम के पंखे से लटके मिले शव की जांच की मांग को लेकर केवटी के पूर्व राजद विधायक डॉ. फराज फातमी के नेतृत्व में महागठबंधन कार्यकताओं ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च दड़िमा पोखर चौक से प्रखंड मुख्यालय तक निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार, पुलिस और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों में पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मौत की स्पष्ट जांच कराने, मृतक के दादा बद्री नारायण साह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने, हत्या से संबंधित एफआईआर के अभियुक्त को गिरफ्तार करने तथा ग्रामीणों पर लादे गये झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांगें शामिल हैं। इस संबंध में कार्यकताओं ने...