आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- शाहगढ़ (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर फार्म भरकर अपना नाम बचाइए। जब आपका नाम रहेगा तभी आप वोट डाल पाएंगे। एसआईआर बाबा भीमराव आंबेडकर के संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को खत्म करने की एक साजिश है। घोसी से लौटते समय पूर्व मंत्री और सपा नेता चंद्रदेव राम यादव करैली से मिलने उनके आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। बीएलओ की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को समाजवादी पार्टी ने दो लाख रुपये देने का वादा किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो बीएलओ के परिवार को नौकरी दी जाएगी। भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाल रही है। उन्होंने कहा कि घोसी स...