नई दिल्ली, जुलाई 13 -- बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे एंटरटेनर अब्दू रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। अब्दू रोजिक की टीम ने बताया कि अभी हम बस इतना कह सकते हैं कि उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब्दू ने हालांकि अभी तक इस मामले में कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया है, लेकिन अब्दू रोजिक के अकाउंट पर जाकर लोग इस बारे में कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "एल्विश यादव के साथ रहकर यह भी कॉन्ट्रोवर्सी करना सीख गया। बढ़िया है, जब भी डाउनफॉल हो तब एक फर्जी का विवाद खड़ा कर दो और बाद में मीडिया पर आरोप मढ़ दो।"चोरी के आरोप पर पब्लिक का रिएक्शन एक फॉलोअर ने अब्दू रोजिक की वॉल पर कमेंट किया, "अब्दू रोजिक चोर है, यह मैं क्या सुन रहा हूं।" दूसरे ने लिखा, "अब्दू इतना मासूम है, उस पर चोरी का आरोप लग गया, यकीन नहीं हो ...