अल्मोड़ा, अगस्त 5 -- एसएसजे में आर्यन छात्र संगठन ने मंगलवार को परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। एलएलबी में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करने की मांग की। मंगलवार को परिसर निदेशक से मिले छात्रों ने कहा कि कहा कि अगस्त शुरू हो गया है, लेकिन एलएलबी एंट्रेंस एक्साम के लिए आवेदन अभी तक शुरू नहीं हुए है। मैरिट के आधार पर प्रवेश होंगे या प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होंगे यह स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। स्थिति स्पष्ट नहीं होने से छात्र-छात्राओं में भी असमंजस बना हुआ है। साथ ही आवेदन भी अब तक शुरू नहीं होने से छात्र परेशान हैं। छात्रनेता निशांत पांडे ने कहा कि समय पर आवेदन शुरू नहीं होंगे तो प्रवेश देरी से होंगे। इससे सेमेस्टर व्यवस्था सही ढंग से नहीं चल सकेगी। पिछले साल भी समय पर प्रवेश नहीं ह...