नई दिल्ली, जून 13 -- अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के चालक दल के 12 सदस्यों में कोंगब्राइलाटपम नगनथोई शर्मा भी शामिल थीं, जिनकी मौत हो गई। उनके पिता नंदेश कुमार शर्मा ने दावा किया कि उनकी बेटी की मृत्यु के बाद उन्हें न तो एयर इंडिया से और न ही राज्य सरकार से कोई सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें हादसे और बचाव कार्यों की जानकारी केवल सोशल मीडिया से मिली। उन्होंने कहा, 'एयर इंडिया ने हमें कुछ भी नहीं बताया। मुझे सोशल मीडिया के जरिए हादसे और अन्य चीजों की जानकारी मिली। उसके बाद क्या करना है या क्या होगा, हमें कुछ नहीं बताया गया। न तो एयर इंडिया का कोई व्यक्ति हमारे घर आया और न ही सरकार की ओर से कोई आया।' यह भी पढ़ें- सबकुछ आंखों के सामने हुआ, पता नहीं कैसे... जिंदा बचे इकलौते शख्स ने सब बता दिया यह भी पढ़ें- बर्ड हिट या डबल इंजन फेल...