वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स लाइक आईएमएस बीएचयू सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए हम सभी को और प्रयास करना है। काशी दौरे पर पहुंचे जय प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक कर आईएमएस बीएचयू और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एमओयू की प्रगति की समीक्षा की। आईएमएस के ईएनटी विभाग के प्रो. विशंभर सिंह ने प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि आईएमएस बीएचयू को प्रति बेड सालाना बजट दो लाख रुपये मिलता है, जबकि दिल्ली एम्स का 26 लाख है। उन्होंने मंत्रालय को भेजे 1827 करोड़ के प्रस्ताव के बारे में भी जानकारी दी। नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार आईएमएस को सभी सुविधाएं प्रदान कर...