मोतिहारी, फरवरी 16 -- मोतिहारी,निप्र। सुषमा फिल्म्स द्वारा नगर भवन, मोतिहारी में 'एमिनेंट फेस ऑफ चंपारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत उप महापौर नगर निगम मोतिहारी डॉ. लालबाबू प्रसाद, वरीय चिकित्सक डॉ. स्वस्ति सिन्हा, डॉ. अतुल कुमार, पूर्व विद्यालय निरिक्षीका शशिकला व निदेशक डायट स्मार्ट एकेडमी पंकज सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसके बाद एमिनेंट फेस ऑफ चंपारण कलेंडर का लोकार्पण अतिथियों के हाथों हुआ। इसके तहत सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी, केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र मिश्रा, मंत्री गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार कृष्णनंदन पासवान, समाजसेवी रामगोपाल खंडेलवाल, शिक्षाविद प्रो. आर के चौधरी, समाजसेवी कृष्ण कुमार यादव, चिकित्सक डॉ. कुमार राजकिरण, संस्कृतिक...