प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राजनीतिक संरक्षण में पट्टी के साथ ही आसपास के जिलों तक 'एमडी' (मेथिलीन डाई ऑक्सीमेथैम्फेटा) का धंधा करने वाले 15 लोगों को अब तक पुलिस ने चिह्नित किया है। सभी फरार हैं लेकिन पुलिस उनका मोबाइल नंबर जुटाकर पूरे रैकेट तक पहुंचने में जुटी है। मुंबई के एमडी की बिक्री को लेकर पट्टी इलाका कई महीने से चर्चा में है। इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम से डीएलएफ-फेज-3 थाने से आई पुलिस आसपुर देवसरा अकारीपुर तिवरान निवासी लवीशंकर मिश्र उर्फ लवी को गिरफ्तार कर ले गई तो पूरे गैंग में खलबली मच गई। सत्तादल से जुड़े बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का भी नाम सामने आ गया। उन्हें थाने बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की। पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि लवी ने हरियाणा पुलिस को ब्लॉक प्रमुख सहित 6 लोगों के नाम बताए ...