प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मुंबई के 'एमडी' (मेथिलीन डाई आक्सीमेथैम्फेटा) तस्करी के आरोपित बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख करीबी लवीशंकर मिश्र उर्फ लवी को इस बार मंगलवार को दिल्ली पुलिस रिमांड पर ले आई। लवी को लेकर दिल्ली पुलिस उसके घर और कुछ अन्य स्थानों पर गई। छानबीन के बाद उसे लेकर लौट गई। करीब एक साल से पट्टी में एमडी का धंधा जोर पकड़ने के साथ यहां के तस्तरों के लंबे हाथ की चर्चा होने लगी। एक माह पूर्व हरियाणा गुरुग्राम के फेज-3 थाने से आई पुलिस ने आसपुर देवसरा के अकारीपुर तिवरान निवासी लवीशंकर उर्फ लवी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर फेज-3 थाने में एमडी तस्करी का केस दर्ज था। लवीशंकर से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस ने यहां उसके करीबी बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह सहित 10 लोगों को नोटिस जारी कर तलब किया। बाद ...