प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई) में बुधवार को 'साइबर अपराध और युवा पीढ़ी, खतरा, कारण और समाधान पर संगोष्ठी आयोजित की गई। साइबर अपराध थाना टीम के प्रभारी चन्द्रशेखर यादव, गणेश प्रसाद गोंड, विनय कुमार पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग कैसे करे एवं क्या सावधानियों बरतें। कहा कि कभी भी एपीके फाइल अपने मोबाइल में डाउनलोड न करें, गूगल से किसी प्रकार के मोबाइल नम्बर न खोजें, अपने व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन अवश्य लागू करें, सोशल मीडिया पर पब्लिक प्लेटफार्म पर अपनी फोटो साझा न करें। मोबाइल खोने पर सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत करें। साइबर वित्तीय घोखाधड़ी की सूचना हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें और पोर्टल www.cybercrimegov.in पर दर्ज कराएं। स्वागत प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने किया। वर्चस्विनी जौहरी, संजय गुप्ता...