लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नेपाल सीमा पर अवैध बसों का संचालन हो अथवा प्रदेश स्तर पर संचालन हो...यह सब एनीवेयर फिटनेस प्रणाली की खामियों की वजह से ही है। परिवहन आयुक्त ने इन दिक्कतों को देखते हुए केन्द्र सरकार से एक उच्च स्तरीय तकनीकी समिति का गठन करने की संस्तुति की है। कमेटी के जरिए नए सिस्टम को बनाने व उसके दुरुपयोग रोकने पर अपने सुझाव देगी। मोहनलालगंज में बस हादसे के बाद एनीवेयर फिटनेस प्रणाली के मामले ने तूल पकड़ा था। जांच में सामने आया था कि एक ही गाड़ी एक समय में दो-दो राज्यों में दिखाकर फिटनेस प्रमाण पत्र बनवा लिया गया। इसमें आरआई की मिलीभगत से बिना प्रमाण पत्र व फोटो देखे ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। नेपाल सीमा पर फर्जी परमिट से बसों का संचालन पकड़ा गया तो भी एनीवेयर फिटनेस प्रणाली का दुरुपयोग ही सामने आया। इ...