मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। एनएसएस केवल एक सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन और सहयोग की भावना को बढ़ाने वाला आंदोलन है। प्रो. जैन ने कहा कि देश के युवा शक्ति, सेवा और समर्पण के साथ कार्य करें। प्रो. जैन टीएमयू की ओर से बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों और टीएमयू छात्र क्लब के ओरिएंटेशन सत्र के संग-संग प्रमाणपत्र भी वितरित हुए। 200 स्वयंसेवकों को ओरिएंटेशन सेशन के दौरान कर्तव्य बोध कराया गया। 150 से अधिक टीएमयू छात्र क्लब पदाधिकारियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि वीसी प्रो...